जालसाजी के शिकार हुए करण सिंह ग्रोवर

शनिवार, 6 जून 2015 (16:42 IST)
बॉलीवुड के अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने मुंबई पुलिस में उनके बैंक खाते से पैसे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल करण को एक ई-मेल आया था जिसमें बताया गया था कि उन्होंने एक ऑनलाइन लॉटरी जीती है। 
करन ने शिकायत में बताया कि उन्हें अपने जीते हुए रुपयों को क्लेम करने के लिए 5.6 लाख रुपए प्रोसेसिंग फी भरनी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह भुगतान एक ई-मेल के प्राप्त होने के बाद किया जिसमें कहा गया था कि मैंने ऑनलाइन एक लॉटरी जीती है।
 
एक्टर ने बताया कि मैंने प्रोसेसिंग फी के रूप में पैसे तो जमा कर दिए, लेकिन मुझे मेरा जीता हुआ प्राइज नहीं मिला। बाद में करण ने उन जालसाजों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।        
पुलिस के मुताबिक वे इस संबंध में जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लॉटरी स्केम अनियंत्रित हो गए हैं, और इस तरह की चीजें ज्यादातर बाहर की जगहों से ऑपरेट की जाती हैं। हालांकि एक्टर ने जालसाजों का नंबर हमें दे दिया है, हम इस संबंध में तहकीकात कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें