कॉलेज पूरा भी नहीं हुआ था कि करीना ने 20 साल की उम्र में ही रिफ्यूजी से करियर की शुरुआत कर दी, परंतु अब उन्हें पढ़ाई छोड़ने का पछतावा है। ग्राज़िया मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा सैफ के परिवार में सभी हाई क्वालिफाइड हैं, जबकि करीना के खानदान में फिल्मों की ही बातें होती रही हैं। जब शर्मिला, सोहा अली खान के साथ करीना बातचीत करती हैं तो उन्हें अपनी कम पढ़ाई का अहसास हो जाता है। हालांकि करीना खुश हैं कि उनके बच्चे की शिक्षा भी बेहतरीन होगी।