अमीषा की फिल्म उस दौर में सबसे बड़ी हिट रही जबकि करीना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस बात की जानकारी सभी को है कि करीना कपूर को 'कहो ना प्यार है' पहले ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। शायद करीना को बाद में अपने इस फैसले पर अफसोस भी हुआ होगा। हालांकि करीना ऐसा नहीं मानती है।
करीना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार है में काम नहीं किया क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म में अमीषा पटेल के लुक पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था। फिल्म में ऐसे कई सीन थे जहां अमीषा के चेहरे पर पिंपल्स और अंडर-आई बैग्स दिखाई दे रहे थे और इसे मेकर्स ने इग्नोर कर दिया था।
भले ही करीना को लगता हो कि फिल्म में अमीषा के लुक पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन इस फिल्म ने अमीषा और रितिक को रातोंरात वर्ल्डवाइड स्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के बड़े झंडे गाड़े थे। वहीं, करीना की फिल्म रेफ्यूजी फ्लॉफ साबित हुई थी लेकिन उनकी परफॉमेंस को काफी तारीफें मिली थीं।