इस तलाक से करिश्मा और संदीप के बीच की सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। जल्दी ही दोनों शादी कर सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों लगातार साथ देखे जाते रहे हैं। कपूर परिवार में होने वाली पार्टियों में भी संदीप शामिल होते रहे हैं। शशि कपूर से भी करिश्मा ने संदीप की मुलाकात कराई थी। पहली शादी से करिश्मा के एक बेटा और एक बेटी है जो करिश्मा के साथ ही रहते हैं।
करिश्मा के अनुसार उनके 4 महीने की बेटे के तबियत खराब थी, जिसके कारण वह पति के साथ यूके ट्रिप पर नहीं जा सकी। इससे संजय बेहद नाराज हुए और अकेले ही चले गए। बाद में करिश्मा यूके पहुंचीं तो संजय रात-रात भर गायब रहते थे। उन्हें अपने बेटे की तबियत से कोई लेना-देना नहीं था। उनके लिए गोल्फ खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण था।