इसके अलावा कार्तिक अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है, हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह किसे डेट कर रहे हैं, लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में कार्तिक ने खुलासा किया था कि वह किस तरह क्वालिटी वाली लड़की को डेट करना चाहते हैं।
कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आइडियल डेट पार्टनर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें महत्वकांक्षी लड़कियां पसंद है। जो प्रेरणादायक हों और अपनी छाप छोड़ जाएं। वह लड़कियां जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सभी बाधाओं से भिड़ जाएं, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त।
कार्तिक आर्यन अक्सर सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है। लेकिन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डिनर डेट, आउटिंग्स उनके अफेयर की तरफ इशारा करते थे।