बॉक्स ऑफिस पर चंदू चैंपियन की चमक बरकरार, अब तक किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

शनिवार, 22 जून 2024 (14:38 IST)
Chandu Champion Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपियन' को हर जगह से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं और इस तरह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई फिल्म में, मुरलीकांत पेटकर की आकर्षक और दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। 
 
फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है। इस तरह से शुक्रवार को फिल्म ने 3.32 करोड़ की कमाई के साथ अपनी जगह मजबूत बनाई रखी है। फिल्म अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से वीकेंड में रफ्तार पकड़ने का वादा करती नजर आ रही है। अब तक टोटल कलेक्शन बात करें तो फिल्म ने 43.45 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है।
 
पहले दिन ओपनिंग करते हुए फिल्म ने शुक्रवार को 5.40 करोड़ की कमाई की जिसके बाद, दूसरे दिन शनिवार को 7.70 करोड़ का कलेक्शन करते हुए चंदू चैंपियन ने 45% की बढ़त दर्ज की। रविवार को तीसरे दिन 100% की जबरदस्त बढ़त के साथ फिल्म ने 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया। 
 
लोगों की प्रशंसा, प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को 6.01 करोड़ की सॉलिड कमाई अपने नाम की। वीकेंड में अच्छी पकड़ बनाने के बाद फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.6 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसे रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 3.40 करोड़ की कमाई की। 
 
 
बुधवार को सातवे दिन फिल्म ने 3.01 करोड़ की कमाई की। वहीं, गुरुवार को फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 3.32 करोड़ की कमाई अपने नाम की। इस तरह से अब तक फिल्म की कुल कमाई 43.45 करोड़ हो गई है।
 
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी