बॉलीवुड में हर तरह गणपति बप्पा का खुमार चढ़ा हुआ है। ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान का परिवार कैसे पीछे रहता और इसमें कैटरीना ना हों ऐसा कैसे हो सकता है। बवाल तब मचा जब सलमान खान की बहुत अच्छी दोस्त कैटरीना कैफ भी अर्पिता शर्मा के घर गणेश चतुर्थी की पूजा अटेंड करने गईं। वहीँ से सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने आरती का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जो देखकर लोग हैरान रह गए क्योंकि कैटरीना ने गलती ही ऐसी कर दी।
आपको बता दें कि इस आरती में सलमान खान का पूरा परिवार यानी अरबाज़ खान, हेलन, सोहेल खान, सलीम खान, अर्पिता सभी नज़र आ रहे हैं। अब अतुल ने उस वीडियो को हटाकर पूजा का एक दूसरा वीडियो पोस्ट कर दिया है लेकिन उसमें कैटरीना को मेंशन नहीं किया।