कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' इस दिन होगी रिलीज

मंगलवार, 28 जून 2022 (11:38 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर फिल्म 'फोन भूत' में साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अपनी हॉरर कॉमेडी शैली और ‍दिलचस्प कास्टिंग के कारण अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 

 
मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'फोन भूत' की दुनिया में आपका स्वागत है। आपके नजदीकी सिनेमाघर में 7 अक्टूबर 2022 को आ रहे हैं।'
 
गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित, फोन भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। यह एक सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी