दरअसल कैटरीना कैफ ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो किसी को गले लगाती दिखाई दे रही हैं। हालांकि वो किसे गले लगाकर खड़ी है ये तो साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन इस दौरान कैटरीना का लुक देखते ही बन रहा है। लेकिन अब फैंस ने दावा किया है कि कैटरीना कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नजर आ रही टीशर्ट वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल है।
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं। उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। इसके साथ ही वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी। वहीं विक्की कौशल सरदार उधम सिंह और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आएंगे। वह जल्द ही 'द इममॉर्टल अश्वत्थामा' की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं।