बावजूद इसके, पूर्व प्रेमी, सही प्रोफेशनल्स की तरह अनुराग बासु की इस फिल्म के लिए शूटिंग करते रहे। ऐसा लगता है कि अब कैटरीना, रणबीर के साथ किसी तरह का मेलजोल नहीं रखना चाहतीं। खबरों की मानें तो, उन्होंने रणबीर के साथ फिल्म प्रमोट करने से भी कर दिया है पूरी तरह इंकार।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर को कैटरीना के साथ फिल्म प्रमोट करने में कोई परेशानी नहीं है। खबर है कि कुछ महीनों पहले फिल्ममेकर्स ने रणबीर और कैटरीना को ताकीद की थी कि अपने इश्यू अलग रखें और फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ आएं। बावजूद इसके लग रहा है कि रणबीर और कैटरीना को जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए साथ लाना बहुत ही मुश्किल काम है। फिल्म इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।