बड़ी मुश्किल से कैटरीना कैफ ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाया है। हिंदी उनके पल्ले नहीं पड़ती थी, बावजूद इसके उन्होंने हिंदी फिल्म की। बूम जैसी वाहियात फिल्म से शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ को एक मोड़ पर सलमान खान मिल गए और उनका करियर बन गया।
रणबीर कपूर से वे इश्क कर बैठीं और करियर को लात मार दी। जब ब्रेक-अप हुआ तो फिर सलमान की याद आई। सलमान ने उन्हें 'टाइगर जिंदा है' दिलाई और इस समय वे सलमान के अलावा शाहरुख खान (आनंद एल. राय की फिल्म) और आमिर खान (ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान) के साथ फिल्म कर रही हैं। एक ही समय में तीन सुपरस्टार्स के साथ काम करने का यह कारनाम वे दूसरी बार कर रही हैं।
कैटरीना अपनी बहन इसाबेल को भी बॉलीवुड में एंट्री दिलाने की फिराक में वर्षों से हैं। एक बार फिर वे सलमान की शरण में ही गई थीं और सलमान ने 'डॉ. कैबी' (जिसमें सलमान सह निर्माता थे) नामक अंतराष्ट्रीय फिल्म में इसाबेल को काम दिला दिया। फिल्म इतनी बुरी तरह पिटी की खुद सलमान भूल गए होंगे कि कभी उन्होंने इस नाम की फिल्म बनाई थी।
कैटरीना का करियर फिर रफ्तार पकड़ रहा है और ऐसे में उन्हें इसाबेल के करियर बनाने की चिंता हो रही है। कैटरीना ने हाल ही में स्वीकारा है कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा को इसाबेल के ऑडिशन टेप भेज थे। मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी इसाबेल के बारे में बात की, लेकिन किसी ने भी इसाबेल में रूचि नहीं दिखाई।
बीच में खबर आई थी कि इसाबेल को लेकर कैटरीना खुद फिल्म बनाएंगी, लेकिन यह हिम्मत कैटरीना नहीं जुटा पाईं। खुद अपनी बहन के टैलेंट (?) पर विश्वास नहीं करती तो भला दूसरे कैसे करेंगे? अब कैटरीना को यह बात कौन समझाए।