जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, कैटरीना ने कार को दौड़ा दिया। उनकी कार दीवार से टकराने ही वाली थी। सभी चिंतित हो गए, लेकिन कैटरीना ने मामला संभाल लिया और शॉट ओके हो गया।
सब दौड़े। कैटरीना को लगा कि उनकी चिंता हो रही है। हां, कैटरीना के लिए भी सब चिंतित थे, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता उन्हें उस महंगे कैमरे की थी जो कार पर लगा हुआ था।