अनुष्का से छोटा रोल होने के बावजूद कैटरीना ने इस वजह से साइन की ज़ीरो

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ज़ीरो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगे। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। 
 
फिल्म में कैटरीना का किरदार बेहद गलैमरस है। वह बबीता कुमार नाम की बॉलीवुड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं चर्चा है कि ज़ीरो में कैटरीना का किरदार अनुष्का के मुकाबले छोटा है। कहा जा रहा है कि ज़ीरो में कैटरीना कैफ का रोल सिर्फ 25 मिनट का है।
 
कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद कैटरीना ने क्यों ज़ीरो साइन की। इस बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम था फिल्म में उनके बबीता कुमारी वाले रोल को अनुष्का के मुकाबले कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है इसलिए वे शुरुआत में फिल्म साइन करने को लेकर सोच में थीं लेकिन बाद में उम्मीद के साथ उन्होंने ये रोल करने का फैसला लिया।
 
कैटरीना ने कहा कि, मुझे लगता है कि आपको फिल्म टोटेलिटी में देखनी चाहिए। सच कहूं तो आनंद सर और शाहरुख खान को पूरा भरोसा था कि ये किरदार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। फिल्म में कैटरीना के किरदार को बेहद शानदार और सरप्राइजिंग होने का दावा किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी