अंतर्राष्ट्रीय सेलेब्रिटी और मॉडल कैंडल जेनर को हाल ही में जयपुर के एयरपोर्ट पर देखा गया। 18-साल की कैंडल रैंप पर शेनेल, गिवेची और मार्क जैकब्स जैसे ब्रांड के लिए चल चुकी हैं। माना जा रहा है कि कैंडल जयपुर में वोग मैग्जीन के लिए शूट करने आई थीं, और इससे भी खास खबर यह है कि सुशांत सिंह राजपूत इस शूट का हिस्सा थे!