रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का फिनाले एपिसोड़ जल्द ही टीवी पर टेलिकास्ट होने वाला है। दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद फिनाले तक पहुंच गए हैं। लेकिन फिनाले एपिसोड़ के टेलिकास्ट होने से पहले ही इस शो के विनर का नाम सामने आ गया है।
वहीं अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वानी ने भी अपने पति संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी जान। मैं जानती हूं कि तुमने क्या किया है। तुम सच में दुनिया की सारी खुशियों के हकदार हो।'