कियारा आडवाणी ने खरीदी लग्जरी कार ऑडी A8 L, जानिए कितनी है कीमत

बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (16:12 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक लग्जरी कार खरीदी है। कियारा ऑडी A8 L लग्जरी सेडान कार अपने घर लाई हैं। इस कार की कीमत करीब 1.58 करोड़ रुपए हैं।

 
ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कियारा और उनकी नई कार की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, प्रगति और रचनात्मकता साथ-साथ चलती है। हमें ऑडी एक्सपीरिएंस में कियारा आडवाणी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
 
ऑडी A8 L देश की सबसे शानदार लग्जरी सेडान गाड़ियों में से एक है। यह कार भारत में फरवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के साथ इस कार के फ्रंट में ऑडी की आइकॉनिक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
 
इस कार में सेंटर डैशबोर्ड, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल्ड सीट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, कीलैस एंट्री, वॉइस कंट्रोल, फाइंड माय कार लोकेशन के साथ-साथ कई खास फीचर्स मौजूद हैं।
 
कियारा अडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आई थीं। वह जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 2', विक्की कौशल के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' और वरुण धवन के साथ 'जुग जुग जीयो' में दिखेंगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी