सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों कियारा का जन्मदिन मनाने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं। इन तस्वीरों में भले ही कियारा और सिद्धार्थ साथ में नजर नहीं आ रहे हो, लेकिन दोनों दुबई में ही है।
कियारा और सिद्धार्थ अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कियारा ब्लैक कलर की ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन हुप्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं।
भले ही तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ अलग-अलग नजर आ रहे हो, लेकिन साथ में तस्वीर क्लिक करवाने वाला फैन एक ही है और जगह भी सेम है। एक तस्वीर में कियारा भाई के साथ हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।