केके ने परफॉर्म करते हुए कहा- मैं मर जाऊं यहीं पे, और ऐसा ही हो गया (वीडियो)

बुधवार, 1 जून 2022 (17:22 IST)
कहते हैं मुंह से अच्छी बात ही निकालना चाहिए क्योंकि कई बार कही गई बातें सच हो जाती हैं। क्या ऐसा ही सिंगर केके के साथ हुआ। 31 मई को कोलकाता के मशहूर ऑडिटोरियम नजरुल मंच पर उनका लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। केके गाना गा रहे थे और उनके तमाम फैंस झूम रहे थे या वीडियो बना रहे थे। 
 
केके ने एक गाना गाते हुए माइक पर ऑडियंस को गाने के लिए कहा। ऑडियंस ने गाया तो केके ने कहा मैं मर जाऊं यही पे। और कुछ मिनटों बाद ऐसा ही हो गया। 


इस बात का प्रमाण है वीडियो जो संगीत से जुड़े अंकित तिवारी ने शेयर किया। अंकित ने लिखा- He said “mai mar jaau yahin pe” and the shitty thing happened there. Can’t believe this, Om shanti... साथ में अंकित ने वीडियो भी शेयर किया है। 
 
कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा रहा है जहां पर 2 जून को उनका अंतिम संस्कार होगा। केके के इस तरह से अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड को करारा झटका लगा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी