बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। शादी में आए मेहमानों को परंपरागत तरीके से साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा। कपल की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से हो रही है। ऐसे में बीते दिन संगीत वाले दिन ही दोपहर में हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की गई थी।
भले ही इस शादी में किसी को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं हो लेकिन सुनील शेट्टी ने वेडिंग वेन्यू के बाहर मीडिया और पैपराजी के लिए विशेष व्यवस्था की है, ताकि उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो। शादी की सभी रस्मों के होने के बाद करीब 6.30 बजे परिवार ऑफिशियली पैपराजी और मीडिया पर्सन्स से मिलेंगे
खबरों के अनुसार केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी, जिसमें करीब 3000 गेस्ट शामिल होंगे। इसके लिए मनोरंजन, खेल, बिजनेस और राजनीतिक जगत की नामी हस्तियों को न्यौता भेजा गया है।