इस शूट में खास बात है उनकी बॉडी पर बने शानदार टैटू। उनकी कंधे से लेकर पीठ तक बने टैटु उनकी खूबसुरती और बढ़ा रही है। बेड पर टॉपलेस हो या अपने टैटुज़ को शो ऑफ कर रही हो, कृष्णा के एक्सप्रेशन भी लाजवाब हैं। इन पिक्चर्स में उन्होंने कैप्शन तो नहीं लेकिन अपनी फोटोग्राफर दोस्त दिविना रिखये को क्रेडिट दिया।
इसके पहले भी कृष्णा ने अपना इसी फोटोशूट का एक पिक्चर अपलोड किया था। इसमें उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा था। इसके अलावा उनके कई पिक्चर्स ने धूम मचा रखी थी। कृष्णा को फिल्मों में आने का शौक नहीं लेकिन वे कैमरे के पीछे रहकर फिल्ममेकर बनना चाहती हैं। उन्होंने टाइगर की फिल्म मुन्ना माइकल में निर्देशक शब्बीर खान को असिस्ट भी किया था।