Kriti Sanon Birthday: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्मी परिवार से संबंध न रखने के बावजूद कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 में नई दिल्ली में हुआ था, उनके पिता राहुल सेनन एक सी.ए. हैं और उनकी मां गीता दिल्ली विश्वविधालय में प्रोफसर हैं।
कृति सेनन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है, उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बी. टेक किया है। वह ट्रेन्ड कथक डांसर हैं और स्टेट लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। कृति क्लोज अप, बाटा, अमूल जैसे कई ब्रांडो के टीवी एड में नजर आ चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कृति सेनन की नेटवर्थ 32 करोड़ रुपए है। उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए से भी ज्यादा है। वो एक फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं। उन्होंने अपना ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। उनकी सालाना इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है।