बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का फैंस बीते काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बीते 12 साल से इस फिल्म को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हुईं, लेकिन हर बार यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इसका सबसे बड़ा कारण 'कृष 4' भारी भरकम बजट था।
राकेश रोशन ने लिखा, डुग्गू 25 सा पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और आज दोबारा मैं तुम्हें 25 साल के बाद बतौर डायरेक्टर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लॉन्च कर रहा हूं। ताकि तुम हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट कृष 4 को आगे लेकर जा सको। मैं तुम्हें इस नए अवतार के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि कृष भारत की पहली सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 2003 में 'कोई मिल गया' से हुई थी। इसके बाद 2006 में 'कृष' और फिर 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही हैं।