(Photo:Instagram/Kunal Kemmu)
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने पिछले साल वेब सीरीज अभय के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री की थी। शो के पहले सीजन को मिली सफलता के बाद दूसरा सीजन इसी साल अगस्त में रिलीज हुआ था, जिसे पहले सीजन से भी अधिक पसंद किया गया। अब बताया जा रहा है कि सीरीज के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है।
Zee5 की इस सीरीज में कुणाल खेमू ने इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभाई है। पहले सीज़न में अभय ने लखनऊ के गांव चिंथारी के दो लापता बच्चों रघु और पूजा को बचाया था। किडनैपर्स के अलावा, अभय को अपने अंदर के शैतान से भी मुकाबला करना था।