इस नोटिस के जरिए करणी सेना ने निर्माताओं से कहा है कि वह अपनी इस फिल्म का शीर्षक बदल दें, वरना संघ फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। नोटिस में यह बात भी कही गई है कि फिल्म के टाइटल की वजह से समाज के गलत मैसेज जा रहा है। इसकी वजह से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं।
संघ ने अपने नोटिस में कहा है कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी फिल्म के लिए ऐसे शीर्षक इस्तेमाल करने से समाज में हिंदुओं की विचारधारा, रीति रिवाज और उनके देवी देवताओं के लिए गलत संदेश जाता है। इस शीर्षक को फौरन बदला जाए, नहीं तो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।