फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई इन दिनों अपनी फिल्म 'काली' के पोस्टर की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं। अभी काली फिल्म के पोस्टर का विवाद थमा भी नहीं था कि लीना ने एक ओर विवादित पोस्टर शेयर कर दिया है। लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है।
लीना के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर उनपर भड़क गए हैं। वहीं कई राजनेता भी उनका विरोध कर रहे हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लिखा, 'यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?'
इससे पहले लीना ने अपनी फिल्म 'काली' का एक विवादित पोस्टर शेयर किया था, जिसमें मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। वहीं उनके हात में एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिख रहा था। लीना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कई शहरों में लीना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।