साथ ही माधुरी ने यह भी बताया था कि वे किस तरह का पति चाहती हैं। उन्होंने कहा- मैं चाहती हूं कि मेरा पति कूल हो। अनिल के साथ फिल्म करने में मैं सहज हूं। हम हर तरह का मजाक कर सकते हैं, लेकिन अनिल हाइपर सेंसेटिव हैं।
गौरतलब है कि अनिल और माधुरी ने तेजाब, राम लखन, बेटा, किशन कन्हैया, हिफाज़त जैसी सुपरहिट फिल्में दी। इसके अलावा दोनों की जोड़ी परिंदा, जमाई राजा, खेल जैसी फिल्मों में भी नजर आई।