तलाक के सालों बाद मलाइका अरोरा ने अरबाज खान संग शादी पर तोड़ी चुप्पी

रविवार, 23 जनवरी 2022 (16:41 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी रचाई थी। दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था। दोनों को एक बेटा अरहान खान हैं, जो इस समय 19 साल के हैं।

 
मलाइका ने अपने करियर के पीक पर अरबाज संग शादी करने का फैसला लिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोरा ने अरबाज खान से अलग होने के बाद के जीवन के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि, वह अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजरी थीं और उन्हें समाज से अपने बेटे अरहान और कई अन्य लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में सोचना पड़ा था। 
 
मलाइका ने कहा, मैं अपने व्यक्तिगत संघर्षों से गुज़री। मैं अलगाव से गुजरी, मुझे पारिवारिक दबावों का सामना करना पड़ा, मैं इससे गुजरी कि, मेरा बेटा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, समाज क्या कहेगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी, क्या मैं खुद को बनाने में सक्षम हूं। ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। 
 
मुझे लगता है कि, शायद मेरे लिए ये जीवन का सबसे बुरा दौर था, क्योंकि यह मेरे जीवन में इतनी बड़ी उथल-पुथल थी और इससे निपटने के लिए मैंने कई बदलावों को देखा। यह सिर्फ व्यक्तिगत रूप से नहीं था, इसमें मेरा परिवार भी शामिल था, मेरा बच्चा भी शामिल था, इसमें और भी कई पहलू शामिल थे।
 
जल्दी शादी करने से मलाइका के करियर में क्या कुछ फर्क आया इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ये मेरा फैसला था, और ये सब कभी भी मेरे करियर में बाधा नहीं थे। मैं इस बात का सबूत हूं। ये मेरा चॉइस थी। एक शादीशुदा होने के नाते या फिर जब मैं शादीशुदा थी या फिर जब मैंने तय किया कि मुझे बच्चा चाहिए।
 
उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में ज्यादा गहराई से नहीं सोचा बस हो गया औऱ इससे प्रोफेश्नली लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा। उस वक्त मेरे आसपास जो लोग थे वो मुझे बहुत कुछ कहते थे, मेरे दिमाग में काफी कुछ डालने की कोशिश करते थे लेकिन मैंने अपने करियर को लेकर कुछ नहीं सुना।
 
जब मलाइका से पूछा गया क्‍या अरबाज खान से कम उम्र में शादी एक 'गलती' थी? तो एक्ट्रेस ने कहा, 29 साल की उम्र में मां बनने या 25 की उम्र में शादी करना उनकी कोई गलती नहीं थी। न ही इस कारण से उनकी प्रोफेशनल लाइफ में कोई दिक्‍कत आई। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि, मैं दूसरी महिलाओं के लिए एक उदाहरण बनी। मैंने सब कुछ ग्‍लैमरस अंदाज में किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी