मल्लिका के कारण रूकी प्रियंका की 'मैडमजी'

मधुर भंडारकर जब 'मैडमजी' की स्क्रिप्ट लेकर प्रियंका चोपड़ा के पास पहुंचे तो उन्हें यह इतनी पसंद आई कि निर्माता बन पैसा लगाने के लिए तैयार हो गई। 'मैडमजी' की कहानी एक आइटम गर्ल के नेता बनने की है। डेट्स वगैरह सब तय हो गई, लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। मामला 'पीके' और 'ओह माय गॉड' की तरह है। 'पीके' की रिलीज दस महीनों के लिए इसीलिए टाली गई क्योंकि इसकी कहानी 'ओह माय गॉड' से मिलती-जुलती थी। 
खबर है कि 'मैडमजी' की कहानी मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की कहानी से मिलती-जुलती है। इसमें भी दिखाया गया है कि किस तरह से एक महिला नेता बनने की महत्वाकांक्षा को लेकर सारे समझौते करती है। जब यह फिल्म बन रही थी तब चर्चा से दूर थी, लिहाजा 'मैडमजी' के निर्माताओं को इस बात की भनक तक नहीं लगी, लेकिन अब बात सामने आ गई है लिहाजा 'मैडमजी' की शूटिंग को टाल दिया गया है। मल्लिका से दोनों फिल्मों की समानता को लेकर पिछले दिनों प्रश्न भी पूछे गए थे जिस पर उन्होंने कहा कि डर्टी पॉलिटिक्स का कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें