'वेलेंटाइन डे' पर मंदिरा बेदी को आई अपने दिवंगत पति की याद, बोलीं- आज हमारी शादी की 23वीं सालगिरह होती...

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (12:20 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बीते साल जून में निधन हो गया था। वेलेंटाइन डे के दिन मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल को याद किया है। 14 फरवरी मंदिरा बेदी के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन वह राज संग शादी के बंधन में बंधी थीं।

 
शादी की सालगिरह पर मंदिरा बेदी ने अपने पति संग तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इन तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में सजी मंदिरा बेदी पति राज कौशल संग नजर आ रही हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा, 'आज हमारी शादी की 23वीं सालगिरह होती।' इसके साथ उन्होंने टूटे हुए दिल वाला इमोजी बनाया है और हैशटैग में #ValentinesDay लिखा है।
 
बता दें कि 30 जून 2021 को 49 साल की उम्र में राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया था। मंदिरा और राज के दो बच्चे है, जिनका नाम तारा और वीर है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी