मनोज बाजपेयी कहते हैं, एक जॉनर के रूप में अपराध न सिर्फ दिलचस्पी जगाता है, बल्कि हमारी आंखें भी खोल देता है। क्राइम पेट्रोल सतर्क काफी समय से यही कर रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे इस शो के 3 एपिसोड्स के लिए इससे जुड़ने का मौका मिला।
उन्होंने कहा, मैं इसमें निखिल सूद का रोल निभाऊंगा, जो ज़ी5 की आने वाली ओरिजिनल फिल्म 'डायल 100' में इमर्जेंसी पुलिस कंट्रोल रूम के सीनियर इंस्पेक्टर हैं। यह फिल्म समय के विरुद्ध एक रोमांचक रेस दिखाने वाली थ्रिलर है। निखिल के किरदार में मेरे अनुभवों ने मुझे क्राइम पेट्रोल एंकर की भूमिका बखूबी निभाने में मदद की, क्योंकि दोनों ही रोल्स में एक खास तरह की जल्दबाजी की जरूरत है और साथ ही, होने वाली आपराधिक गतिविधि के इशारों को पहचानने की आवश्यकता भी।
बता दें कि मनोज बाजपेयी की डायल 100 का प्रीमियर 6 अगस्त को होने जा रहा है। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और सिद्धार्थ एम मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की ऐल्केमी फिल्म्स के निर्माण में बनी इस फिल्म का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है, जिसमें नीना गुप्ता और साक्षी तंवर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
यह फिल्म एक रात की कहानी है, जो दर्शकों को आगाह करती है कि कैसे एक फोन कॉल हर एक की जिंदगी में उधर-पुथल मचा सकता है। जहां मनोज बाजपेयी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में अपनी ड्यूटी और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बीच बंटे नजर आएंगे, वहीं नीना गुप्ता एक अभूतपूर्व डार्क रोल निभाएंगी, जहां उनका किरदार अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।