manoj bajpayee: मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वह जल्द ही अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' लेकर आ रहे हैं। इन दिनों मनोज बाजपेयी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है, इस दौरान वह कई खुलासे भी कर रहे हैं।
दरअसल, साल 1998 में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' और फिल्म 'सत्या' रिलीज हुई थी। 'सत्या' में मनोज बाजपेयी ने भीखू म्हात्रे का सपोर्टिंग रोल निभाया था। वहीं, 'कुछ कुछ होता है' में सलमान ने सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड से नवाजा गया था।
जब सलमान खान अवॉर्ह लेने स्टेज पर गए तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ। इसके बाद उन्हें स्टेज पर ही कहा, इस अवॉर्ड के असली हकदार मनोज हैं, क्योंकि उन्होंने सत्या में शानदार काम किया है।
पिंकविला संग बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, इसमें बहुत बड़ी सच्चाई है क्योंकि हमलोग थे वहां पर। और जब नाम अनाउंस हुआ था, तो जितने लोग थे वहां सब नाराज हो गए थे। लोग खड़े हो कर चिल्ला रहे थे 'भीकू म्हात्रे'।'
उन्होंने कहा, यह सलमान खान की नेकदिली और दयालुता थी कि वो स्टेज पर गए और उन्होंने बोला कि 'पता नहीं, मुझे क्यों दिया, ये डिजर्व तो मनोज करता है।' और ये बोलने के लिए बहुत बड़ा दिल वाला होना पड़ता है और सलमान ने वही किया। मुझे वास्तव में अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं।