यह फिल्म 3 मार्च 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों की सशक्तिकरण को दिखाता हैं और यही एक खास कारण हैं कि इसमें एक साथ इतने बड़े कलाकार साथ आए। पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शर्मिला टैगोर इस फिल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी और अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन, राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फ़िल्म गुलमोहर, भावनात्मक संबंधों दिल को छू लेने वाले पारिवारिक ड्रामा की अद्भुत कहानी हैं।
फिल्म को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, गुलमोहर एक घरेलू कहानी है जो सभी से संबंधित है। यह परंपरा और आधुनिकता के बीच एक संतुलन है। मैं खुश हूं कि फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही हैं और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने में लिए भी बेताब हूं।
मनोज बाजपेयी कहते है, फिल्म गुलमोहर के साथ मैं एक नई चुनौती शुरू कर रहा हूं, जो किरदार मेरे अब तक के सारे रोल से अलग हैं और अब जिस तरीके का किरदार निभाते आया हूं, उससे मैं बाहर निकल रहा हूं। गुलमोहर एक ऐसी फिल्म है जो प्यार, देखभाल और कम्फर्ट से भरी हुई है। यह विभिन्न बंधनों और संबंधों की पड़ताल करती है जो उनके भीतर हैं। परिवार और घर को घर क्या बनाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya