नीरज पांडे के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के बारे में खुद अजय देवगन ने ट्वीट किया था। लेकिन उसके बाद फिल्म पर काम नहीं हुआ। अब ताजा खबरों के अनुसार जल्द इस फिल्म पर काम शुरू होने जा रहा है। न्यूज पोर्टल मिड डे से बातचीत में गीतकार मनोज मुंतशिर ने बताया कि अजय देवगन स्टारर चाणक्य की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
ये फिल्म कोरोना के चलते देरी का शिकार हुई है। संभवत फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। फिल्म कब रिलीज होगी और अजय देवगन के अलावा बाकी किरदारों को कौन कौन निभाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कास्टिंग का काम जारी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के पास इन दिनों कई फिल्में हैं। वह भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, मेडे, थैंक गॉड, मैदान और गलवान घाटी पर बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे।