‘मणिकर्णिका’ के सेट पर घायल हुईं कंगना

बुधवार, 22 नवंबर 2017 (20:03 IST)
मशहूर अदाकारा कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन दृश्य फिल्माते हुए घायल हो गईं। उनके टखने में चोट आई है। कंगना ने यहां इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं।
 
अभिनेत्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना बीती रात हुई। वह जोधपुर के मेहरानगढ़ के किले में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वह एक ऐसा दृश्य फिल्मा रही थीं, जिसमें उनको 40 फुट की दीवार से कूदना था और घोड़े पर एक बच्चा भी उनकी पीठ पर बंधा हुआ था।
 
सूत्रों ने कहा, ‘अभिनेत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और वहां उनके टखने की हड्डी में चोट का पता चला।’ इसी साल जुलाई में भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह घायल हुई थीं। तलवारबाजी के दृश्य के दौरान तलवार उनके ललाट पर लग गई थी। ‘मणिकर्णिका’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी