शो की शूटिंग कोल्हापुर में चल रही है। फिलहाल शूटिंग रोकनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा शो है जहां इतनी ज्यादा तादाद में कोरोनावायरस के मामले मिले है। हालांकि राहत की बात यह है कि मुख्य कलाकारों और कुछ अन्य सह कलाकारों के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। ऐसे में जल्द ही शूटिंग शुरू की जा सकती है।
वहीं शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'टीवी शो 'मेहंदी है रचने वाली' शो के कुछ आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। सभी का इलाज शुरू हो गया है और वो क्वारंटीन में हैं।