रमजान में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर किया हॉट फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
शनिवार, 23 मई 2020 (11:35 IST)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। हसीन जहां ने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया था जिसका वीडियो भी उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया है।
इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग हसीन जहां पर जमकर भड़क उठे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में हसीन जहां शॉट ड्रेस में अलग-अलग अंदाज में हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा, 'सवाल करूं बार बार कैसे जीयु? नजाकते जिंदगी... बोली जैसे दिल चाहे वैसे जियो खुशी है तुम्हारी इबादत है खुश रहोगे तो दोनों जहां तुम्हारी है।'
बता दें कि हसीन जहां बीते कुछ दिनों से अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है।
बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां में काफी समय से टकराव चल रहा है। साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हालांकि जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को मैच फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे दी थी।