रितिक रोशन की फिल्म 'मोहेंजो दारो' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'रुस्तम' से पिछड़ गई। इससे रितिक के फैंस निराश जरूर होंगे। उन्हें उम्मीद होगी कि जिस तरह बाजीराव मस्तानी ने दिलवाले के खिलाफ बाजी पलटी थी वैसा कुछ कारनामा 'मोहेंजो दारो' भी कर सकती है, लेकिन 'बाजीराव मस्तान' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी, मोहेंजो दारो के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया सुनने को ज्यादा मिल रही हैं। पहले दिन फिल्म दोहरी संख्या नहीं छू पाई है। दूसरे दिन का कलेक्शन भी 9 करोड़ के आसपास है। दो दिन में फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है जबकि फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म को लंबा सफर तय करना है और शुरुआत बिगड़ गई है। 'मोहेंजो दारो' को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना है तो बहुत जल्दी प्रदर्शन में सुधार करना होगा।