मॉम का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

कुछ फिल्मों को माउथ पब्लिसिटी और अच्छी समीक्षाओं का फायदा मिलता है और ये फिल्में धीमे-धीमे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ लेती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉम' के साथ। 
 
इस फिल्म ने पहले दिन 2.90 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। यह नंबर उम्मीद से कम था, लेकिन जैसे ही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आईं, असर दूसरे दिन दिखा। शनिवार के दिन कलेक्शन में 75.17 प्रतिशत का उछाल आया और कलेक्शन 5.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
ALSO READ: मॉम : फिल्म समीक्षा
 
तीसरे दिन यानी रविवार को 6.42 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है। इस तरह से पहला वीकेंड 14.40 करोड़ रुपये का रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म वीकडेज़ पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। 
 
दूसरी ओर गेस्ट इन लंदन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही है और पहले वीकेंड का व्यवसाय लगभग 7 करोड़ के आसपास है। हॉलीवुड मूवी स्पाइडरमैन होम कमिंग सबसे आगे है और इसका पहला वीकेंड का व्यवसाय 42 करोड़ है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें