भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा जब भी नए शहर जाती हैं तो यह जरूर करती हैं

बिग बॉस 10 में नजर आ चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी कलाकार मोनालिसा को सूट के साथ खूबसूरत दुपट्टों में देखा जा सकता है।


 
मोनालिसा ने कहा कि मैं अपनी मां को पुलकरी और बनारसी दुपट्टे पहनते हुए देखकर बड़ी हुई हूं, वह इन दुपट्टों में दिलकश लगती थी। मैं तभी से दुपट्टों के कलेक्शन को लेकर गंभीर हो गई थी। 


 
उन्होंने कहा कि मैंने जब सुना कि एक टीवी शो में मेरा किरदार मोहना पंजाबी सूट में दिखाई देगा तो मैंने खुद के कलेक्शन से कुछ दुपट्टों को लेने का निर्देशक से आग्रह किया। 
मोना‍लिसा ने कहा कि वह जब भी किसी नए शहर जाती हैं तो दुपट्टे जरूर खरीदती हैं। उनके पास फिलहाल 800 दुपट्टे हैं।
मोनालिसा ने भोजपुरी सुपरस्टार्स रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, मनोज तिवारी समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी