'तुम बिन 2' में मौनी रॉय का डांस

मौनी रॉय टेलीविजन का जाना माना चेहरा हैं। वह अब बिग स्क्रीन पर भी धूम मचाने के लिए तैयार हैं। मौनी आने वाली फिल्म 'तुम बिन 2' के एक खास गाने में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स प्रसिद्ध पंजाबी लोक गीत 'नचना औंडा नहीं' को फिर से बना रहे हैं, जिसमें मौनी परफॉर्म करेंगी। गाने को हार्डी संधु, नेहा कक्कड और रफ्तार गाएंगे, जबकि रेमो डी'सूज़ा गाने की कोरियोग्राफी करेंगे।

मौनी रॉय इस क्लब डांस नंबर की शूटिंग गायकों और फिल्म के लीड एक्टर्स (नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीमा गुलाटी) के साथ इस हफ्ते शुरू कर देंगी।  फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा हैं। अनुभव ने फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है। फिल्म 18 नवंबर 2016 को रिलीज़ होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें