मि. एक्स का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

इमरान हाशमी को अपने करियर के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। इमेज बदलने के चक्कर में उन्होंने कुल्हाड़ी पैरों पर मार ली है और अब दर्शकों को रूचि उनकी फिल्मों में कम हो गई है। उनकी ताजा फिल्म 'मि. एक्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया है और पहले दिन का कलेक्शन मात्र 4.50 करोड़ रुपये है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी यह फिल्म खास व्यवसाय नहीं कर पाई है। 
भट्ट ब्रदर्स आमतौर पर किफायती बजट में फिल्म बनाते हैं। इस बार उन्होंने 45 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म बनाई है। 18 करोड़ रुपये सैटेलाइट्स के जरिये प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन फिल्म के पहले दिन का प्रदर्शन देखते हुए बची हुई 27 करोड़ की लागत निकालना मुश्किल नजर आ रहा है। 
 
मि. एक्स के साथ-साथ एनएच 8 रोड टू निधिवन, कोर्ट, मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ, नानक शाह फकीर और गुरुदक्षिणा भी रिलीज हुईं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतना खराब प्रदर्शन किया ये सीधे-सीधे फ्लॉप फिल्मों की कतार में शामिल हो गईं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें