एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी ने छठे दिन 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कुल आंकड़ा 88.63 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। वीकेंड के बिजनेस को देख उम्मीद थी कि फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पहले सप्ताह के खत्म होने के पहले ही छू लेगी, लेकिन अब यह दूसरे वीकेंड पर होगा। फिल्म को दूसरे सप्ताह में भी अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है क्योंकि इस सप्ताह में दो-तीन छुट्टियां अतिरिक्त हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें