भारत के अधिकांश शहरों में मानसून दस्तक दे चुका है। वहीं मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से भारी जनसंख्या वाले इस शहर में कई तरह की परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है जिसकी वजह से ट्रेफिक जाम हो गया है।
इस बारिश से सिर्फ आम आदमी परेशान नहीं है बल्कि बॉलीवुड सेलीब्रिटी भी इससे प्रभावित हैं और वे काम पर नहीं जा पा रहे हैं। इसी बीच फिल्म मेकर-एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी नाराजगी ट्विटर के जरिए जताई और और बीएमसी को आड़े हाथों लिया।
फरहान ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मुंबई के टैक्स देने वाले लोगों का पैसा शहर की जल निकासी व्यवस्था को ब्लॉक करने में इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि हर साल इस जल निकासी व्यवस्था की एक ही कहानी होती है।
अगले पेज पर क्या ट्वीट किया परेश रावल ने...
परेश रावल ने ट्वीट किया, 'प्यारे मुंबईवासियों बारिश के संबंध में लगातार ट्वीट करते रहो..भागवान इंद्र आपके सभी ट्वीट्स को पढ़ रहे हैं...और बड़े खुश हो रहे हैं।
बोमन ईरानी ने ट्वीट किय़ा, मैं अपनी कार में बैठा हूं, लेकिन बारिश कि बड़ी-बड़ी बूंदें जो मेरी विंडस्क्रीन पर पड़ रही हैं वे मुझे कह रही हैं कि वापस घर जाओ।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं जो इस बारिश में परेशानी का सामना कर रहे हैं व जिनकी जिंदगी इससे बाधित हो रही हो।