जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'मुंबई सागा' के रिलीज होने के पहले बॉलीवुड के कुछ तथाकथित पंडित और अपने आपको ट्रेड विशेषज्ञ समझने वाले कह रहे थे कि यह 'मास' की फिल्म है। मास यानी कि आम आदमी जो मसाला फिल्में पसंद करता है। इस लिहाज से इन्हें ट्रेलर देख लग रहा था कि यह फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों और छोटे शहरों में दर्शकों की भीड़ खींच लेगी, लेकिन पहले दिन के कलेक्शन तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
संजय गुप्ता निर्देशित 'मुंबई सागा' ने पहले दिन महज 2.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मल्टीप्लेक्स तो छोड़िए, सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में भी फिल्म को दर्शक कम मिले। आलम तो यह है कि मुंबई सागा के कलेक्शन सिंगल स्क्रीन में 'रूही' से भी कम रहे जो कि मल्टीप्लेक्स की फिल्म मानी जा रही थी। पहले दिन के प्रदर्शन से यह बात साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई उत्सुकता नहीं है।
निश्चित रूप से कोविड-19 के कारण फिल्म के कलेक्शन बुरी तरह प्रभावित रहे हैं, लेकिन यह बात भी सही है कि कोविड-19 महामारी नहीं भी होती तो भी फिल्म को डूबने से बचाना मुश्किल था। यह एक आउटडेटेट मूवी है जिसमें आज के दौर की फिल्में/वेबसीरिज पसंद करने वालों के लिए कुछ भी नहीं है। शनिवार और रविवार से बॉलीवुड को उम्मीद है लेकिन लग नहीं रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।