नाम शबाना का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

नाम शबाना का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड ठीक रहा है। फिल्म को लागत वसूलने के लिए अच्छे कलेक्शन का सिलसिला वीकडेज़ में भी जारी रखना होगा। फिल्म के निर्माता इस बात की खुशी मना सकते हैं कि पहले तीन दिन में कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हुई जो दर्शाता है कि दर्शकों की फिल्म में रूचि बनी हुई है। 

ALSO READ: नाम शबाना: फिल्म समीक्षा
 
फिल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ रुपये से शुरुआत की। दूसरे दिन 24.41 प्रतिशत कलेक्शन बढ़े और फिल्म ने 6.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार होने का लाभ फिल्म को मिला। कलेक्शन 7.27 करोड़ रुपये रहे। 
 
तीन दिन का कुल योग होता है 18.76 करोड़ रुपये। हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों से तुलना की जाए तो ये कलेक्शन अच्छे माने जा सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें