बिहार में सैनिकों से मिलने पहुंचे नाना पाटेकर, खेत में चलाया हल

रविवार, 28 जून 2020 (16:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। नाना एक ऐसे कलाकार हैं जो किसानों के लिए काफी काम करते रहे हैं। हाल ही में नाना पाटेकर बिहार के मोकामा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहीदों के सम्मान में आयोजित सीआरपीएफ के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 
नाना पाटेकर आर्मी की वर्दी में जवानों के साथ अपनी बात कहते नजर आए। मीडिया से बात करते हुए नाना ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं। मैंने ढाई साल सेना को दिए हैं। मुझे पता है कि वो किन परिस्थितियों में काम करते हैं। 
 
देश के असली हीरो हमारे जवान हैं। हम तो मामूली से इंसान भी नहीं हैं। बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिजम के मुद्दे पर नाना ने मीडिया को ज्यादा ध्यान देने के लिए नहीं कहा। 
 
नाना पाटेकर ने ना केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि मोकामा के एक खेत में हल चलाकर उन्होंने जय जवान और जय किसान के नारे को भी बुलंद किया। इसके अलावा नाना पाटेकर ने फैंस से भी मुलाकात की। नाना से मुलाकात कर लोग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते भी नजर आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी