कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौट के एक बयान से नाराज थीं। इस मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री दो धड़ों में नजर आ रहा है। कुछ कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ ने सीआईएसएफ कांस्टेबल का सपोर्ट किया है। वहीं अब इस मामले में नाना पाटेकर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि कंगना रनौट को थप्पड़ मारा गया है इसपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। इस पर उन्होंने कहा, मुझे कंगना रनौट की इस घटना के बारे में मालूम नहीं। मगर यह गलत है, बहुत ही गलत है। ऐसे नहीं होना चाहिए। मैं बस आशा करता हूं कि वो अच्छा काम करेंगी।
इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बयान भी सामने आया। उनका कहना है कि वो कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थीं। 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने आती हैं। कुलविंदर का कहना है कि उस दौरान उनकी मां भी किसान आंदोलन में शामिल थीं।