नसीरुद्दीन शाह बनेंगे 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' सीरिज में जेआरडी टाटा

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (13:16 IST)
भारत रत्न से सम्मानित महान उद्योगपति और विज़नरी जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के मौके पर Amazon MX Player और Almighty Motion Picture ने अपनी आगामी सीरीज़ ‘Made in India- A Titan Story’ का पहला लुक जारी किया है। इस सीरीज़ में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जे.आर.डी. टाटा की भूमिका निभा रहे हैं।
 
इस प्रेरणादायक सीरीज़ का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है, लेखन करण व्यास का है और इसे प्रभलीन संधू ने प्रोड्यूस किया है। यह शो न केवल जे.आर.डी. टाटा के उद्यम और दूरदृष्टि को दिखाता है, बल्कि भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को भी गौरव से चित्रित करता है।
 
इस सीरीज़ में जिम सर्भ ने टाइटन वॉच कंपनी के संस्थापक जर्सीज़ देसाई की भूमिका निभाई है। इनके साथ नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्षवीर सरन और परेश गनात्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ALSO READ: नशे में चूर संजय दत्त जब श्रीदेवी के होटल के कमरे में घुस गए
 
‘Made in India – A Titan Story’ अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ होगी। यह सीरीज़ भारत के इनोवेशन और नेतृत्व की कहानी को सिनेमाई अंदाज़ में पेश करेगी। दर्शक इसे MX Player ऐप, Amazon शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, Fire TV, और Airtel Xstream जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी