Navya Naveli Nanda Podcast: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं। नव्या इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पॉडकास्ट शो में नव्या अपनी नानी और मां श्वेता संग समाज में महिलाओं के समाने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं।
नव्या ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने इतना तीखा पास्ता बनाया जिसे खाकर नानी जया और भाई अगस्त्य नंदा की आंखों में आंसू आ गए थे। नव्या ने कहा, एक दिन, मैंने सोचा कि मैं आप दोनों (जया और अगस्त्य) के लिए पास्ता बनाऊंगी और वो मान गए।
नव्या ने कहा, मैं गई और मैंने लहसुन और मिर्च के साथ पास्ता बनाया। मैंने इतनी ज्यादा लाल मिर्च डाली कि वो खाते नानी और अगस्त्य की आंखों से आंसू निकलने लगे। दोनों ने मुझसे कहा कि क्या तुम हमें मारने की कोशिश कर रही हो। इतनी मिर्च डाली है।
इसके अलावा नव्या नवेली नंदा ने बताया कि उनके घर में जो शख्स जिस डिश को बनाने में एक्सपर्ट है, उस डिश का नामकरण उसी शख्स के नाम से है। उन्होंने कहा, घर की एक खासियत होती है और मैं एक ऐसी चीज जानती हूं, जिसे लोग हमारे घर पर खाना पसंद करते हैं - आलू छिलका।