'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज, दिखी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की अनोखी लव स्टोरी

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 16 जून 2023 (07:47 IST)
Tiku Weds Sheru Trailer: कंगना रनौट निर्मित 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और टीकू (अवनीत कौर) अपने-अपने जीवन को बेहतर बनाने की जद्दो-जहद में लगे हुए हैं, लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही योजना बना रखी है।
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शेरू को टीकू से प्यार हो जाता है और कैसे दोनों अंडरवर्ल्ड, ड्रग्स और रोमांस के बीच फंस जाते हैं। ट्रेलर की शुरुआत शेरू से होती है, जो मुंबई में एक अभिनेता के तौर पर संघर्ष कर रहा है। लेकिन जहां एक तरफ वह अपना करियर बनाने में लगा है, उसका परिवार उसके लिए शादी के सपने सजा रहा है। वह शेरू के लिए एक दुल्हन ढूंढते हैं, जिसका नाम टीकू है। 
 
टीकू अभिनेत्री बनने का सपना देखती है। वह भोपाल से बाहर जाने और मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के अपने सपनों के कारण ही इस शादी के लिए हां कहती दिखाई देती है। दोनों की शादी हो जाती है और उसके बाद दोनों के जीवन में एक के बाद एक घटना होती है, जिसके तार अंडरवर्ल्ड, ड्रग्स से भी जुड़ते हैं।
 
बता दें कि कंगना रनौट के प्रोडक्शन में बनी 'टीकू वेड्स शेरू' का निर्देशन साई कबीर ने किया है, जो इससे पहले 'द शौकीन' और किस्मत कनेक्शन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी